यदि किसी भी ग्राम पंचायत का विकास करना हो या उस पंचायत को सर्व सुविधा युक्त बनाकर उसे एक आदर्श ग्राम पंचायत या मॉडल ग्राम पंचायत बनाना हो। तो उस ग्राम पंचायत में सचिव का होना अति आवश्यक है। क्योंकि सचिव ही गाँव मे शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराता है।वही गांव में विभिन्न निर्माण कार्य कर ग्रामीणों को रोजगार व शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाता है। लेकिन खैरलांजी तहसील में एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां का सचिव सब तो हमें सिर्फ एक दो बार आता है। जिससे पंचायत का कार्य अधूरा रह जाता है। जिसका खामियाजा जहां एक ओर सरपंच व ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।तो वहीं दूसरी ओर गांव में विभिन्न निर्माण कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं इसके अलावा मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है तो वहीं ग्रामीण शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं से मेंहरूम है। जिन्होंने पंचायत सचिव को हटाए जाने की मांग की है। ताजा मामला खैरलांजी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालेबर्डी का है। जहा सचिव से नाराज पंचायत बॉडी ,व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सचिव मानिक राम पटले की कार्यप्रणाली अपनी नाराजगी जताई है। जिन्होंने सचिव के पंचायत ना पहुंचने की शिकायत करते हुए, कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव को पंचायत से हटाए जाने की मांग की है।अपनी इस मांग को लेकर सालेबर्डी सरपंच, उपसरपंच, पंच,सहित पंचायत बॉडी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने मामले की जांच कर सचिव मानिक राम पटले को तत्काल पंचायत से हटाने औऱ सचिव पटले पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए, मांग पूरी न होने पर ग्राम पंचायत भवन सालेबर्डी में हमेशा के लिए ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
स्वयं के घर से पंचायत चलाना चाहता है सचिव
कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को सौपे गए इस ज्ञापन में ग्राम पंचायत सरपंच ,उप सरपंच,अन्य पांचो व ग्रामीणों ने इस बात का उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत के सचिव मानिकराम पटले ग्राम पंचायत सालेबर्डी में करीब 1 वर्ष से पदस्थ है, जो की सप्ताह में सिर्फ एक या दो दिन ही ग्राम पंचायत में उपस्थित रहते है, जिस वजह से ग्रामीण जनता शासकीय योजना की जानकारी व योजना लाभ से वंचित रह जाते है। जन्म /मृतु प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र पर उनकी शील साईंन करने के लिए उनसे मोबाईल पर संपर्क करो तो कहते है की मै अभी नही आ पाउँगा आप ही मेर घर पर आ कर साईंन कराओ, कहते है की मै तुम्हारा नौकर नही हूँ मेरे भी घर के काम है|पंचायत में पदस्थ सचिव ग्राम पंचायत में अपनी मर्जी चलता है।उसका व्यवहार ग्रामवासीयों के प्रति ठीक नहीं है, ग्रामीणों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ सामाजिक सुरक्षा पेंशन,व मनरेगा जैसी योजनाओ का सही ढंग से लाभ नही मिल पा रहा है पंचायत के निर्माण कार्यों में सचिव की भारी लापरवाही है। 14 वाँ, 15 वाँ वित्त एवं मनरेगा आदि योजनाओ का ग्राम पंचायत में प्रस्ताव करने या योजनाओ का क्रियान्वयन करने करने में उसकी कोई रूचि नही है, जिस कारण निर्माण कार्य ठप्प पड़े हुए है।हमारी मांग है कि पंचायत के कार्यों में लापरवाही ,अनियमितता, निर्माण कार्यों में रूचि नही लेने जैसी गंभीर
समस्या को देखते हुए इस सचिव को तत्काल हटा कर दूसरा सचिव दिलाया जाए, यदि ऐसा नही किया जाता तो पंचायत बॉडी द्वारा पंचायत भवन में ताला जड़कर आन्दोलन किया जायेंगा।
तो पंचायत में हमेशा के लिए लगा देंगे ताला ,करेंगे आंदोलन -योगेश
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत सालेबर्डी सरपंच प्रतिनिधि योगेश बिठले ने बताया कि अपनी इस मांग को लेकर 27 दिसंबर 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी खैरलांजी को ज्ञापन दिया गया था।दूसरी बार जिला पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 28 फ़रवरी 2024 को एक लिखित आवेदन देकर अवगत कराया था।किन्तु आज दिनाक तक सचिव पर कोई कार्यवाही नही की गई है, इसलिए सचिव के होसले बुलंद है।हमारी मांग है पचायत के सचिव की जाँच कर कार्यवाही की जाये।उसका यथाशीघ्र स्थानानातरण किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो हम पंचायत बॉडी के सभी पदाधिकारी सदस्यों द्वारा पंचायत भवन में हमेशा के लिए ताला लगा दिया जाएगा और ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।