नगर के अवंती बाई चौक समीप बैहर रोड़ पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मलाजखंड मायल के एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल कर्मचारी मुकेश पिता जगदीश सिंह रावत 24 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश रावत उत्तराखंड का निवासी है जो मलाजखंड के हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट की एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर काम करते है और मलाजखंड में ही रहते। 21 फरवरी को मुकेश रावत अपने साथी कैलाश सिंह के साथ मोटरसाइकिल में मलाजखंड से बालाघाट अपना इलाज करवाने के लिए आए थे और इलाज करवाने के बाद दोनों मोटरसाइकिल में बालाघाट से मलाजखंड जाने निकले थे। 2:00 बजे करीब नगर के अवंती बाई चौक समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने मुकेश रावत की मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। जिससे मुकेश रावत अपने साथी कैलाश सिंह के साथ मोटरसाइकिल सहित गिर गए। जिससे मुकेश रावत को चोटें आई ।बताया गया है कि सामने वाला मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस इस सड़क दुर्घटना में घायल मुकेश रावत को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।