नगर पालिका द्वारा नगर की जनता पर जनवरी माह से लागू किए गए नए सफाई टैक्स का जहां एक और लगातार विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी और कलेक्टर दीपक आर्य ने इस टैक्स को राज्य शासन द्वारा लागू किया गया टैक्स बताते हुए इसे वापस ना लिए जाने की बात कही है।
पत्रकारों से की गई चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि नपा को कचरा प्रबंधन और स्वच्छता मिशन पर प्रति घर 348 रुपए का खर्च आ रहा है जिसके तहत प्रारंभिक तौर पर नगर पालिका द्वारा 125रु प्रति माह का टैक्स लिया जाएगा जिसके बाद इस टैक्स को धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा।
कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद स्पष्ट हो गया है कि नगरपालिका स्वच्छता के नाम पर वर्तमान में प्रति घर से125रु प्रति माह का टैक्स वसूल करेगी और इस टैक्स की राशि को बाद में धीरे-धीरे कर बढ़ाया जाएगा