भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के क्लब में प्रवेश हासिल किया है।
इस सूची में मोम्मद रिजवान पहले नंबर पर है जबकि दूसरे नंबर पर बाबर आजम शामिल है। मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक और 12 अर्धशतकों के साथ ही कुल 1326 रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर आते हैं। आजम ने साल 2021 में 29 मैचों में एक शतक और 9 अर्धशतक के साथ कुल 939 रन बनाए थे। इस प्रकार वह 37.56 के बल्लेबाजी औसत के साथ ही दूसरे स्थान पर हैं। वहीं सूर्यकुमार ने 26 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 183.69 के स्ट्राइक रेट से कुल 935 रन बनाए हैं जिसमें 8 अर्धशतक शामिल है। अब उनके पास अगले मैच में आजम को पीछे छोड़ने का अच्छा अवसर है। इस साल की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था।