वारासिवनी शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय में सोमवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय से साइकिल रैली निकाली गई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए गोलीबारी चौक शहीद स्तंभ पर पहुंची जहां पर नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

जिसमें बच्चों को बताया गया कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वतंत्र संग्राम सेनानी वारासिवनी में है और उनमें महाकौशल के एकमात्र शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दशराम फुलमारी की प्रतिमा नगर के गोलीबारी चौक में लगाई गई है। जो आप देख रहे हो और हमारी आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी शहादत दी है।