बालाघाट/सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सायबर जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” चलाया जा रहा हैं । इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर के मार्गदर्शन में बालाघाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं ।
जिले मे आयोजित सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल अरेस्ट, फर्जी इनवेस्टमेंट ऐप्लीकेशन, APK फाइल के माध्यम से हो रहे व्हाटस्प हैक, निजी जानकारी आनलाईन साझा करने से बचने, मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान ईमेल या संदेशो से दूर रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करने, अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक/रिफन्ड आफर आदि से बचने, फर्जी कॉल, फैक सोशल मीडिया प्रोफाइल, जॉब स्कैम एवं Matrimonial वेबसाईट, पेन्शनरर्स को बैंकिंग संबंधी सावधानी द्वारा आप कैसे ठगी का शिकार हो सकते है इत्यादि की जानकारीयां दी गई एवं इनसे बचाव के बारे मे भी बताया गया व अधिक से अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया व किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाने पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन न1930, गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टलhttps://cybercrime.gov.in पर शिकायत करने की भी जानकारी दी गई ।
बालाघाट पुलिस द्वारा शहर के समस्त बैंकों एवं पोस्ट आफिस मे जाकर बैंक मैनेजरों के साथ मिलकर कार्यालय उपस्थित ग्राहकों को बैंक सिक्योरिटी एवं साइबर फ्राड से सुरक्षा के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारिया दी गई । पुलिस टीम द्वारा शहर के बैंक एवं एटीएम तथा चौक चौराहों में साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर लगाए । इसके अतिरिक्त बालाघाट के समस्त स्कूलों , कालेजों , हाट बजार , एवं सार्वजनिक स्थलों मे बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया । बालाघाट पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जाते रहेगें।