सिकंद्रा में अन्तर्राज्जिया कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंदरा के पटेलटोला में शनिवार को जय श्रीराम बजरंग कबड्डी क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम के सरपंच कन्हैया खैरवार अध्यक्ष मरारमाली समाज सिकंदरा डेलीराम ठाकरे, उप सरपंच अलका ठाकरे, अध्यक्ष श्रीराम ठाकरे उपाध्यक्ष रामकृष्ण कावरे व अन्य गणमान्य नागरिक खेल प्रेमियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र हरियाणा उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 40 से अधिक कबड्डी टीम के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें लगाता मैच कराए गए। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया। जहाँ पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 15000 ,द्वितीय पुरस्कार10000, तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये और महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 10000, द्वतीय पुरस्कार 7000, तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये रखा गया है। जहां पर बालक और बालिका दोनों वर्ग के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

40 से अधिक टीम ने लिया भाग

श्रीराम बजरंग कबड्डी क्लब के द्वारा ग्राम के लोगों को बेहतर कबड्डी दिखाने के लिए प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। जिसमें महाराष्ट्र से भंडारा गोंदिया छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव हरियाणा उत्तर प्रदेश से वाराणसी मथुरा के साथ ही बालाघाट वारासिवनी खैरलांजी किरनापुर कटंगी बैहर से भी कबड्डी टीम के द्वारा शिरकत की गई है। जहां से महिला एवं पुरुष दोनों टीम के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना जौहर दिखाया जा रहा है। इसमें महिला पुरुष मिलकर करीब 40 से अधिक टीमों ने भाग लिया है जिसमें दूसरे दिवस पुरुषों की कबड्डी मैच चलते रहे।

महिलाओं में राजनांदगांव बनी विजेता

यह दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन कुछ पुरुष व बाकी महिलाओं के मुकाबले करवाये गये। जिसमें महिलाओं के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें बाहर से आई कबड्डी टीमों के द्वारा लीग मैच खेले गए जिसमें अंतिम फाइनल मैच उत्तरप्रदेश के वाराणसी एवं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मध्य खेला गया। जिसमें दो पॉइंट से राजनांदगांव ने वाराणसी को हरा दिया। इस दौरान कसमकस भरा माहौल रहा जहां दोनों टीम एक-एक पॉइंट के लिए भयंकर संघर्ष करती रही। परंतु आखिरकार 2 पॉइंट से छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में विजय प्राप्त कर प्रतियोगिता की विजेता बनी तो वहीं वाराणसी उपविजेता रही यह मुकाबला काफी रोमांच भरा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here