आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क की प्रतिमा सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में स्थापित की गई है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है। वह दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिनकी प्रतिमा स्टेडियम में स्थापित की गई है।
साल 2021 में 73 क्रिकेटरों की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की गई थी। तब खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए थे। बेलिंडा 15वीं क्रिकेटर हैं, जिनकी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड प्रतिमा परियोजना के तहत मूर्ति लगाई गई है। उनकी मूर्ति ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध मूर्तिकार कैथी वीजमैन ने बनाई है। बेलिंडा क्लार्क ऑस्ट्रेलिया की तीसरी महिला खिलाड़ी भी हैं, जिनकी मूर्ति लगाई है।
बेलिंडा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में कहा, ‘मैं अपनी प्रतिमा लगाए जाने से उत्साहित हूं। इसे जब लोग देखेंगे तो मुझे याद करेंगे और लोग जानेंगे कि मैं कौन हूं और मेरे यहां की सफर की कहानी क्या है। उन्हें मेरे यहां तक के सफर में आई चुनौतियों और संघर्षों के बारे में पता चलेगा और वह प्रेरित होंगे कि कैसे चुनौतियों और रास्ते में बाधाओं और रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। मैं चाहती हूं कि लोग अपने आस-पास के अच्छे लोगों से सीखें कि कैसे अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। मैं खेल को लेकर मिले इस सम्मान से खुश हूं।’
सचिन तेंदुलकर से पहले भी वनडे में लगाया था दोहरा शतक
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे पहले दोहरा शतक बेलिंडा क्लार्क के नाम है। बेलिंडा क्लार्क ने सचिन से भी पहले 1997 में यह कारनामा किया था। तेंदुलकर ने 13 साल बाद 2010 में ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 147 गेंदों पर 200 रन पूरे किए थे।
1997 महिला वर्ल्ड कप के दौरान बेलिंडा ने डेनमार्क के खिलाफ खेले गए मैच में 55 गेंदों में 229 रनों की पारी खेली थी। बेलिंडा की उस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 412 रन बनाए थे। उस मैच में डेनमार्क की टीम सिर्फ 49 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार दिलाया वर्ल्ड कप खिताब
दाएं हाथ की बल्लेबाज बलिंडा ने 1991 में क्रिकेट में डेब्यू किया था। 23 साल की उम्र में वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनीं। वह 12 साल तक कप्तान रहीं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 2005 में सन्यास ले लिया था। बेलिंडा को साल 1998 में विज़डन अवॉर्ड भी मिला था। वह विमेंस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की CEO भी रहीं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी
क्लार्क ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 118 वनडे मैचों में 47.49 की औसत से 4,844 रन- और 15 टेस्ट मैचों में 45.95 की औसत से 919 रन बनाए, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई महिला का दूसरा सबसे अधिक रन है।