चालक की मौके पर हो गई थी मौत
जिले के लांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सर्रा मेन रोड पर सीमेंट के विद्युत पोल से भरे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक मजदूर बलिराम जामरे 60 वर्ष ग्राम ग्राम नेवरवाही थाना लांजी निवासी है। ज्ञात हो कि 27 जनवरी की शाम 5 बजे हुई इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक ताराचंद सत्कार 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी। 2 मजदूर बलिराम जामरे और रोहित सहारे 50 वर्ष घायल हो गए थे।