स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई माह तक के पढ़ाये गये पाठ्यक्रम के आधार पर ( यूनिट टेस्ट ) इकाई मूल्यांकन ( परीक्षा ) का आयोजन किया जा रहा हैं।इसी कड़ी में नगर के मध्य स्थित सी.एम.राइज़ शास वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च.माध्य. विद्यालय में एक अनूठी तरह की परीक्षा का आयोजन किया गया।जहा प्राचार्य डॉ.युवराज राहंगडाले , उपप्राचार्य साजिद मोहिस के निर्देशन में आयोजित “सी.एम.राइज़ रेस परीक्षा” प्रदेश की एकमात्र परीक्षा हैं । प्रदेश स्तर की नवाचारी परिक्षाओं में से यह अनूठी व रोचक परीक्षा जिसे “सी.एम.राइज़ रेस” का नाम दिया गया देकर 29 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य तिथियों में आयोजित की गई ।
2 भागो में आयोजित की गई परीक्षा 1700 विघार्थी हुए शामिल
यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई जिसके प्रथम भाग में 20 अंको की परीक्षा परीक्षार्थियों ने कक्ष में जिसमें लघुउत्तरीय, दीर्घउत्तरीय व निबंधात्मक प्रश्न पूछे गये, तो वंही द्वितीय भाग में “सी.एम.राइज़ रेस” में बहुविकल्पीय प्रश्न, रिक्त स्थान, सत्य-असत्य व एक शब्द में उत्तर वाले कुल 10 प्रश्न पूछे गये । इस परीक्षा में कक्षा ग्यारहवीं के 436 व बारहवीं के 335 कुल 771 परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया वही कक्षा नवमी के 535 व कक्षा दसवीं के 394 कुल 929 परीक्षार्थियों से सामान्य परीक्षा ली गई । इस प्रकार कक्षा नवमी से बारहवीं तक हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम के 1700 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया ।
प्रत्येक प्रश्न को हल करने 3 मिनट का समय दिया गया था- मस्करे
संस्था के शिक्षक यशवंत राव मस्करे (उ.मा.शि.) ने परीक्षा की रुपरेखा को स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रत्येक डेस्क पर ग्यारहवीं व बारहवीं के प्रश्नपत्रो को इस प्रकार प्रबंध किया गया हैं कि प्रत्येक छात्र 3-3 विषय के प्रश्नपत्रों के 10 सवालों को 3-3 मिनट में अर्थात 12 मिनट में हल कर सके । प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 मिनट निर्धारित किया गया हैं।इसकी व्यवस्था प्रार्थना स्थल पर 40 डेस्क लगाकर जिसमें प्रत्येक डेस्क में दो परीक्षार्थी कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं का एक-एक इस प्रकार एकबार में 40-40 परीक्षार्थी कुल 80 परीक्षार्थियों ने एकसाथ “सी.एम.राइज़ रेस परीक्षा” में उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस परीक्षा के आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ प्रश्नपत्रों के निर्माण में डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल ठाकुर व आदित्य चौधरी का विशेष योगदान रहा ।