सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनते ही सामने खड़ेये तीन चैलेंज, आसान नहीं रोहित की जगह लेना

0

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 18 जुलाई 2024 की रात कभी नहीं भूलेंगे। हार्दिक पंड्या को दरकिनार करते हुए उन्हें भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बना दिया गया। माना जा रहा है कि सूर्या को नए हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सिलेक्टर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बैक सपोर्ट है। 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौर के लिए चुनी गई टीम को वहां तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। ऐसा नहीं है कि सूर्या पहली बार कप्तान बनाए गए हैं, लेकिन इस बार कहानी जुदा है। टीम मैनेजमेंट उन्हें 2026 में होने वाले अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक कप्तान बनाए रखना चाहता है, ऐसे में इस बार उनके सामने अलग चुनौतियां हैं। चलिए एक नजर डालते हैं श्रीलंका दौरे पर उनके सामने आने वाले तीन मुश्किल चैलेंज पर…

33 साल के सूर्यकुमार यादव के पास टॉप लेवल पर कप्तानी का बेहद सीमित अनुभव है। अबतक उन्हें सिर्फ सात टी-20 में ही भारत की कप्तानी का मौका मिला है, जिसमें मैन इन ब्लूज ने पांच मैच जीते हैं। सूर्या की अगुवाई में ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से घरेलू सीरीज हराई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर वह टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खेल कर आए थे। अब अगले छह महीने में पता चल जाएगा कि वह खुद पर किए गए भरोसे पर कितना खरा उतर पाते हैं।

रोहित शर्मा की जगह भरनी बड़ी चुनौती​

रोहित शर्मा की जगह भरनी बड़ी चुनौती​

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन ये भी दिखाता है कि चयनकर्ता और कोच सीमित ओवरों के क्रिकेट को नई दिशा देना चाह रहे हैं। रोहित के संन्यास के बाद अब टीम को ऐसे ही कप्तान की जरूरत होगी जो ड्रेसिंग रूम के माहौल का खुशनुमा बनाकर रखे। बीते दो-तीन साल में रोहित शर्मा ही तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे थे, ऐसे में सूर्या से उन्हीं की तरह सारे खिलाड़ियों को साथ लेकर चलने की क्वालिटी की उम्मीद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here