सोननदी में बहे युवक का 4 दिन बाद मिला शव

0

तेज बारिश के चलते उफनाए सोननदी में बीते गुरूवार को बहे युवक का शव 17 किलोमीटर दूर खराब हालत में मिला है। घटना के बाद से लगातार एसडीईआरएफ की टीम युवक को लेकर तलाशी अभियान चला रही थी। यही नहीं बल्कि नदी के दोनो छोर से ग्रामीणो ने पैदल चलकर भी युवक को किनारे पर तलाश कर रहे थे।ज्ञात हो लांजी थाना क्षेत्र के सोननदी में गत 12 सितंबर गुरूवार को खंडवा निवासी 40 वर्षीय महारू पिता बिसनलाल, दोपहर 12 बजे नदी के तेज बहाव में बह गया था। जिसके नदी में युवक की तलाश को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन तीन दिनों तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था। वही प्रतिदिन की तरह परिजन युवक को तलाशने, सोन नदी के दोनों छोर मे तलाशी कर रहे थे।

पिपलगांव खुर्द ,ग्राम पौनी सोननदी घाट में मिला शव
बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को युवक के परिजन तलाशते हुए 15 किलोमीटर दूर पीपलगांव खुर्द से ग्राम पौनी की ओर आगे बढ़े थे कि युवक का ग्राम पौनी के लालकराड सोननदी घाट दोपहर 2 बजे के आसपास देखा गया। युवक का शव, देखते ही परिजनों ने लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव एवं लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम और एसडीईआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद युवक के शव को सिविल अस्पताल लांजी लाया। जहां पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here