नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में हिन्दु धर्मालंबियों के द्वारा पवन पुत्र भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव ६ अप्रैल को भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस अवसर पर सभी ग्रामों में स्थित हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड पाठ सहित अन्य विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया एवं हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इसी कड़ी मेें नगर मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के द्वारा ६ अप्रैल को पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह भगवान हनुमान जी का जलाभिषेक के बाद संगीतमय सुन्दरकाण्ड एवंं हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया जिसके बाद भगवान हनुमान जी की आरती के पश्चात भंडारा रूपी महाप्रसादी का वितरण किया गया और श्रध्दालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किये।