हम जो कमिटमेंट करते हैं उसको पूरा करते हैं…संसद में बोले ओम बिरला तो अखिलेश यादव ने भी दिया मजेदार जवाब

0

नई दिल्ली:लोकसभा में आज शून्य काल के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर मजेदार टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी हम जो कमिटमेंट करते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं। दरअसल,प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद तुरंत अडानी मामले और संभल हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे थे। उस दौरान ओम बिरला ने कहा था कि प्रश्नकाल चलने दीजिए,शून्यकाल में हम इस मुद्दे को उठाने का मौका देंगे।

ओम बिरला के कमिटमेंट वाले बयान को अखिलेश का जवाब

जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ लोकसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले अखिलेश यादव का नाम पुकारा। जैसे ही अखिलेश बोलने के लिए उठे,बिरला ने कहा कि हम तो जो कमिटमेंट करते हैं उसको पूरा करते ही हैं,लेकिन सब दलों के नेता कमिटमेंट करने के बाद भी वेल में आ जाएं तो वो ठीक नहीं है। दरअसल,प्रश्नकाल के शुरुआती हिस्सी में विपक्षी नेता जोरदार शोर शराबा कर रहे थे और वेल में आ गए थे। बिरला ने इसी पर विपक्ष पर तंज कसा था।

बिरला के बयान पर अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि अध्यक्ष महोदय कमिटमेंट और क्रेडिबिलिटी में आपका कोई जवाब नहीं है लेकिन आपके दायीं तरफ वाले का हिसाब-किताब थोड़ा अलग है। इसपर सबलोग हंस पड़े।

ओम बिरला ने क्यों कही कमिटमेंट वाली बात?

एक हफ्ते तक दोनों सदन हंगामेदार रहने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। बैठक में गतिरोध खत्म करने में सफलता मिली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्ता और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सदन में जो गतिरोध बना हुआ था,उस पर सबने चिंता व्यक्त की है। हमने भी कहा कि सदन में सब अपना बात रखने के लिए आते हैं, अगर सदन इतने दिनों तक नहीं चलना और जनता के पैसों का इतने दिन तक नुकसान होना ये ठीक नहीं है। सभी दलों के नेता इस बात से सहमत हैं।

विपक्ष की ओर से भी कई मांग रखी गई है। बिजनेस अडवाइजरी कमिटी में संविधान पर चर्चा होने का जो प्रस्ताव था,उस पर सरकार ने मंजूरी दी है। लोकसभा में 13 और 14 तारीख को संविधान पर चर्चा होगी। उसके बाद 16-17 को राज्यसभा में चर्चा होगी। 25 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक गतिरोध बना हुआ था। कांग्रेस सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे थे,वहीं एसपी सांसद संभल हिंसा के मामले पर चर्चा की मांग कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के सांसद दिल्ली में बढ़ते अपराध और मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here