हाइवा चालकों से चाकू की नोक पर शराब के लिए रुपये की मांग

0

जांजगीर में बंद रेलवे फाटक के पास खड़ी हाइवा चालकों से अज्ञात युवकों ने शराब के लिए रूपये मांगे। रूपये नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया गया। हाइवा चालकों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।पुलिस के अनुसार नवागढ़ थाना अंतर्गत अमोदा निवासी पांडेया यादव (29) पिता दिलसाय यादव एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में हाइवा चालक है। वह हाइवा क्रमांक सीजी 12 एस 3001 में हेल्पर राजेश करियारे के साथा तथा कंपनी की दूसरी गाड़ी ड्राइवर गंगा प्रसाद वाहन क्रमांक सीजी 07 सीबी 0518 हेल्फर प्रवीण 18 जनवरी को देवरहा क्रशर से वाहन में गिट्टी लोडकर नगरदा के लिए रवाना हुए थे। उमरेली रेलवे फाटक के पास पहुंचे तब फाटक बंद था। पुाटक बंद होने के चलते दोनों वाहन चालक हाइवा को फाटक के पास रोककर फाटक खुलने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान रात लगभग 3 बजे एक चारपहिया वाहन ट्रक से कुछ दूरी पर रुकी।जिसमें से चार अज्ञात व्यक्ति उतरकर ट्रक के पास आए और उनसे शराब पीने के लिए रूपये की मांग करने लगे। चालकों द्वारा रूपये नहीं होने की बात कहने पर उसे व उसके चालक के साथ चाकू की नोक पर मारपीट करने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पीछे खड़ी हाइवा क्रमांक सीजी 07 सीबी 0518 के हेल्पर प्रवीण साहू बीच बचाव करने पहुंचा, मगर अज्ञात युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। कुछ देर बाद वे उन्हें धमकी देते हुए सिवनी की ओर भाग गए। वारदात के बाद हाइवा चालक थाना पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितों के खिलापु भादवि की धारा 294, 323, 327, 34, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here