शहर की गोंदिया रोड नए राम मंदिर क्षेत्र के अंतर्गत दुकान संचालकों की मांग पर पीएचई विभाग द्वारा बनाए गए हैंडपंप चोरी हो गया है यह पहला मौका नहीं जब हैंडपंप चोरी हुआ है। इसके पूर्व भी यहां से हैंडपंप की चोरी हो गई थी, लेकिन दुकानदारों की शिकायत पर नगर पालिका द्वारा दोबारा हैंडपंप लगाया गया वह भी चोरी हो गया।
स्थानीय व्यापारियों द्वारा हैंड पंप चोरी की घटना के बाद उन्हें हो रही परेशानी के विषय में जानकारी देते हुए, इस पूरे घटना क्रम पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए, आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।