३५ से ४० वर्ष पुराने अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0

नगर मुख्यालय में विगत दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें बस स्टैण्ड, सब्जी मंडी सहित मार्केट के अंदर बनी छोटी दुकानों को तोड़कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में २८ दिसंबर को प्रशासन के द्वारा हृदय स्थल बस स्टैण्ड से हाई स्कूल पहुंच मार्ग पर भी प्रशासन का बुलडोजर चला और यह कार्यवाही शासकीय पशु चिकित्सालय से लेकर जवाहर भवन तक ही की गई जिसमें छोटे-छोटे पान-ठेले, क’चे भवन तो कुछ पक्के भवन तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान जनसमूहों के बीच दिनभर चर्चा का विषय बना रहा कि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के नाम पर अमीरों पर रहम व गरीबों पर सितम ढाहा जा रहा है क्योंकि सिर्फ छोटे दुकानदारों पर ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है जबकि पूरा लालबर्रा मार्केट अतिक्रमण में बसा हुआ है और बड़े व्यापारियों के द्वारा बहुमंजिले इमारत खड़ी कर व्यवसाय किया जा रहा है परन्तु प्रशासन के द्वारा उन पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है सिर्फ गरीब व निचले वर्ग के लोगों पर ही प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है।

आपको बता दे कि नगर मुख्यालय के हद्य स्थल बस स्टैण्ड से हाई स्कूल पहुंच मार्ग पर शासकीय भूमि पर ३०-३५ वर्षों से लोगों का कब्जा था जिस पर वे छोटी-बड़ी दुकाने लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे जिस पर प्रशासन के द्वारा २८ दिसंबर को प्रात: ९ बजे से अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही प्रारंभ की गई और दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। इस अतिक्रमण की कार्यवाही पर अतिक्रमणकारियों का दर्द छलका और उन्होने प्रशासन के विरूध्द नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की जा रही है वहां पूरी तरह से भेदभाव पूर्ण है क्योंकि ९० प्रतिशत लालबर्रा मुख्यालय अतिक्रमण पर बसा हुआ है और अस्थाई दुकाने लग रही है किसी भी दुकानदार के पास स्थाई पट्टा नही है यदि प्रशासन को सही मायने में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना ही था तो पुरे नगर मुख्यालय में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण किये है उन सब पर एक सिरे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानी चाहिए थी परन्तु प्रशासन के द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए छोटे दुकानदारों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है जिससे उनके सामने जीविकापार्जन की विकट समस्या खड़ी हो चुकी है क्योंकि इन दुकानों के भरोसे ही परिवार का पालन-पोषण व ब’चों की पढ़ाई लिखाई निर्भर थी। वहीं प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के संबंध में दुकानदारों को किसी भी प्रकार का नोटिस जारी नही किया गया था और अचानक जेसीबी मशीन लाकर अतिक्रमण तोडऩे की बात कही गई और आनन-फानन मेें दुकानदारों के द्वारा सामान हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों को चोटे भी आई है साथ ही लाखों रूपये का नुकसान भी हुआ है। इस कार्यवाही के दौरान जिन दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया है उन्होने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से हमारा अतिक्रमण तोड़ा गया है उसी तरह सभी का अतिक्रमण तोड़ा जाना चाहिए अन्यथा विरोध प्रदर्शन करेगें।

पूर्व विधायक सरस्वार से स्वीकृत व्यायाम शाला को भी तोड़ा गया
हाई स्कूल मार्ग स्थित जवाहर सामुदायिक भवन के समीप पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार के द्वारा जय बजरंग व्यायाम शाला भवन का निर्माण किया गया था साथ ही जवाहर भवन के सामने पूर्व सरपंच के द्वारा बाउण्ड्रीवाल दीवाल का भी निर्माण किया गया था। इस अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार से स्वीकृत व्यायाम शाला भवन को भी तोड़ा गया है साथ ही अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here