अंतर्राज्यीय गरबा एवं सोलो डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय में माँ सरस्वती महोत्सव समिति के तत्वाधान में गत ७ अक्टूबर को विद्या की देवी माँ वीणा वादिनी की प्रतिमा विराजित कर माँ सरस्वती महोत्सव भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और १६ अक्टूबर को हवन-पूजन एवं रात में राष्ट्रीय प्रादेशिक गु्रप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही इस १३ दिवसीय माँ सरस्वती महोत्सव में जिले भर के श्रध्दालुजन पहुंचकर शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की आराधना कर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। वहीं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीय ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र लालबर्रा के द्वारा जीवंत चैतन्य झांकी भी लगाई गई है जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, सोमवार को बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे जीवंत चैतन्य झांकी प्रदर्शन एवं माँ सरस्वती प्रतिमा स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित की। वहीं माँ सरस्वती महोत्सव के आठवें दिन १४ अक्टूबर की रात में अंतर्राज्यीय गरबा एवं सोलो डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक प्रतिनिधि, पांढरवानी सरपंच अनीस खान सहित अन्य पदाधिकारियों के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। आयोजित अंतर्राज्यीय गरबा एवं सोलो डांस प्रतियोगिता में सिवनी, बालाघाट सहित अन्य जिले एवं राज्य से पहुंचे गरबा डांस गु्रप टीम एवं डांसरों के द्वारा एक से बढक़र एक गरबा, फिल्मी एवं देवी गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुती दी गई और क्षेत्रीय श्रध्दालुओं ने पहुंचकर उक्त कार्यक्रम कर लुप्त उठाया। वहीं अंतर्राज्यीय गरबा डांस में मृत्युजंय सिवनी गु्रप ने प्रथम पुरस्कार, अष्ट विनायक सिवनी ने द्वितीय पुरस्कार एवं लालबर्रा गु्रप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इसी तरह सोलो डांस में दित्या साहू ने प्रथम, स्तुति हिंगलाजा ने द्वितीय एवं जीत सिंगरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है जिन्हे अतिथियों के हस्ते पुरस्कार वितरण किया गया। आपकों बता दे कि लालबर्रा मुख्यालय का माँसरस्वती महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाया जा रहा है और रोजाना विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। साथ ही रोजाना हजारों की संख्या में श्रध्दालुजन पहुंचकर माँ वीणा वादिनी की पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है और लालबर्रा का माँ सरस्वती महोत्सव एक भव्य रूप ले लिया है। साथ ही समिति के द्वारा ईनामी कूपन ड्रा भी रखा गया है। वहीं बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को माँसरस्वती महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी विद्या की देवी माँ सरस्वती के दरबार में उपस्थित हुए है उनसे प्रार्थना करते है कि सभी के जीवन में हमेशा खुशहाली बनाये रखे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि १४ अक्टूबर को अंतर्राज्यीय गरबा एवं सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बालाघाट, सिवनी सहित अन्य जिले एवं राज्य के गरबा गु्रप टीम एवं डांसरों ने उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुती दिये, १५ अक्टूबर को श्रीकृष्ण रासलीला कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं १६ अक्टूबर को हवन-पूजन, राष्ट्रीय प्रादेशिक गु्रप डांस, १७ अक्टूबर को पुरस्कार वितरण व नागपुर का एवरग्रीन आर्केष्ट्रा, १८ अक्टूबर को कूपन ड्रा एवं आर्केष्ट्रा एवं १९ अक्टूबर को दोपहर २ बजे माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here