बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बॉडीगार्ड्स ने एक फैन को पीछे धकेला, लेकिन अक्षय ने उसको बुलाया और गले लगा लिया।
लोग कर रहे अक्षय के जेस्चर की तारीफ
दरअसल रविवार (19 फरवरी) को अक्षय कुमार एक इवेंट में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने काफी धमाकेदार एंट्री मारी। इस दौरान जब वो फैंस से मिलने के लिए पहुंचे तब वहां मौजूद एक शख्स उनसे मिलने के लिए बैरिकेड कूद गया। तभी सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पीछे धकेला दिया। लेकिन फैन की दीवानगी देखकर अक्षय भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने उसे गले गला लिया। अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं।