अक्षय तृतीया पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान- कार्यक्रम कराए गए

0

अक्षय तृतीया पर मंगलवार को अनेक धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम संपन्न कराए गये। विप्रकुल बंधुओं द्वारा अपने आराध्य भगवान परशुराम की भक्तिभाव के साथ पूजन कर जन्मोत्सव मनाया गया।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम 2 मई से प्रारंभ कर दिए गए थे, मंगलवार को सुबह से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये सुबह के समय करीब 6 बजे नगर में प्रभात फेरी निकाली गई।

जिसके बाद नये श्रीराम मंदिर में भगवान परशुराम का विधि विधान के साथ पूजन किया गया, तथा हवन आदि अनुष्ठान किए गये।

उसी दौरान श्रीराम मंदिर में भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर आरती हुई, आरती के बाद पूज्य सर्व ब्राह्मण सभा के सभी लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया तथा उसके बाद महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सम्मिलित होकर भगवान परशुराम के आशीर्वाद के रूप में महाप्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया।

दूसरी ओर सर्व ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर परंपरा का निर्वहन करते हुए जयस्तंभ चौक के समीप स्थित मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में उनके द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं के अलावा महिला मंडल की सक्रिय कार्यकर्ता पुजारी साधु संत मौजूद रहे। इस अवसर पर जयस्तंभ चौक के समीप मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर के बाजू में सर्व ब्राह्मण समाज ने परशुराम चौक का भूमि पूजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here