अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं द्वारा किया जाने वाला वट सावित्री व्रत बुधवार से प्रारंभ हो गया है यह व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु के लिए करती है। महिलाओं द्वारा उपवास रखने के उपरांत बरगद के पेड़ की परिक्रमा कर परंपरा अनुसार पूजा अर्चना की गई।
व्रत धारी महिलाओं ने बताया कि वट सावित्री व्रत को लेकर मान्यता यह है कि वट वृक्ष के नीचे बैठकर माता सावित्री ने अपने पति सत्यवान को दोबारा जीवित कर लिया था, उसे परिपाटी के अनुसार महिलाओं द्वारा इस व्रत को बड़े ही आस्थाभाव के साथ रखा जाता है।