अखिलेश यादव व आजम खान ने छोड़ी सांसदी, योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा

0

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि अखिलेश यादव ने सांसदी छोड़ने का फैसला किया है। हाल ही में विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने थे और ऐसे में उन्हें किसी एक पद सांसद या विधायक को छोड़ना पड़ा। अखिलेश ने सांसद का पद छोड़ने का फैसला किया है।

योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद से दिया इस्तीफा

योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। गोरखपुर से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने विधान परिषद सभापति को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

लोकसभा स्पीकर को सौंपा इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लोकसभा पहुंचे और उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा। अब अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं। अखिलेश यादव भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक होने के लिए विधानसभा में बने रहना चाहते हैं। अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद अगले 6 महीने के भीतर आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा।

सांसद का पद छोड़ने से पहले पार्टी नेताओं से मिले अखिलेश

सांसद का पद छोड़ने के फैसले से पहले अखिलेश सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे थे और यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की। साथ ही रविवार को उन्होंने करहल भी पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की थी। वहीं दूसरी ओर रामपुर सीट से सांसद आजम खान ने भी सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here