मानसून के मौसम में अपनी गाड़ी का ख्याल रखना सबसे जरूरी है। इस मौसम में अगर आप अपनी गाड़ी का ख्याल नहीं रखते तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बारिश में आप सुरक्षित तरीके से अपना वाहन चला सकें इसके लिए आपको कुछ आवश्यक एक्सेसरीज का उपयोग जरूर करना चाहिए। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 7 कार एक्सेसरीज के बारे में जिसे आप अपनी कार में लगवाकर मानसून भर आसानी से ड्राइविंग कर सकेंगे।
Window Visor
विंडो वाइजर का कार या एसयूवी में होना बहुत उपयोगी साबित होता है। विंडो वाइजर तेज बारिश में कार के अंदर वेंटिलेशन को बनाए रखने में मदद करता है। इस कार की विंडो के ऊपर लगाया जाता है ताकि शीशों को थोड़ा खुला छोड़ा जा सके। इससे कार के अंदर वेंटिलेशन बना रहता है। धुंध नहीं जमती है।
Windshield Wiper
बारिश के मौसम में काम में विंडस्क्रीन वाइपर अच्छी तरह से काम करें। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। कार ड्राइविंग के दौरान अच्छी विजिबिलिटी मिलना बहुत आवश्यक है। अगर वाईपर खराब हो गए हैं तो उन्हें बदल लें।
Waterproof Car Cover
बारिश के सीजन में कार को वाटर प्रूफ कवर से ढक कर रखें। आपकी कार बारिश के पानी और डस्ट से सुरक्षित रहगी। आपकी कार पानी के कारण जंग से भी भी बची रहेगी। वहीं, कई बार व्हाइट कलर की कार में लंबे समय तक बारिश के पानी में खुली रखने पर हल्की पीली होने लगती है।
Floor Mats
बारिश में किचड़ होना स्वाभाविक होता है। ये कीचड़ आपकी जूतों-चप्पलों की वजह से कार के अंदर पहुंच जाता है। ऐसे में कार के अंदर बेहतर क्वालिटी का फ्लोर मैट होना चाहिए। इससे जूतों में लगी मिट्टी फ्लोर मैट में चिपक जाएगी और केबिन गंदा नहीं होगा।