top five sub compact cars हर आम आदमी का एक ही सपना होता अपना घर और एक कार। हालांकि अब कार लेना कोई बड़ी बात नहीं है, आसानी से इसके लिए लोन मिल जाता है। वहीं भारत में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से उछाल मार रहा है। किआ, एमजी हेक्टर और जीप कम्पास जैसी कंपनी आ चुकी हैं। वहीं सबसे महंगी कार माने जाने वाली टेस्ला भी जल्द सड़कों पर दौड़ती दिखेगी। वैसे फिलहाल अभी सबसे ज्यादा मांग एंट्री लेवल सेगमेंट और सब-कॉम्पैक्ट कार की है। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 8 लाख रुपए या कम है। तो दिल छोटा मत करें हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इन दिनों काफी बिक्र रही है और लोगों को पसंद बनी हुई हैं। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में-
1. मारुति सुजुकी बेलनो
मारुति सुजुकी बेलनो (Maruti Suzuki Baleno) कंप्लेंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पेट्रोल इंजन 83पीएस मैक्सिमम पावर, 113एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनो मॉडल में आती है। बेलनो 5 सीट है, इसकी लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1755 एमएम और व्हीलबेस 2520 एमएम है। इस कार की खासियत है कि 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ऊपर जाने पर ये अलर्ट देती है। इसमें कई वैरिएंट आते हैं। इसका सिग्मा 5.90 लाख और डेल्टा 6.56 लाख रुपए तक मिल जाएगा। वहीं बेलनो का जेटा मॉडल 7.18 लाख, ड्यूलजेट डेल्टा 7.45 लाख और इसका डेल्टा सीवीटी 7.76 लाख रुपए में मिल जाएगा।
2. हुडई i20
हु़डई आईटी (Hyundai i20) का मैग्रा प्लस 6.49 लाख रुपए, स्पोर्ट प्लस 7.36 लाख और स्पोर्ट प्लस डुअल टोन 7.66 लाख में खरीदा जा सकता है। कार में 1.2 लीटर के चार सिलेंडर व नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 83पीएस का पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह भी
3. टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 86पीएस पावर और 113एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 सीटर है और इसकी लंबाई 3990 एमएम, चौड़ाई 1755एमएम और व्हीलबेस 2501 एमएम है। 8 लाख के बजट में इसके पेट्रोल वैरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसका एक्सएम मॉडल 7.11 लाख और एक्सई 6.27 लाख में आता है।
4. होंडा अमेज
आठ लाख में आप होंडा अमेज (Honda Amaze) के ई, एस, वी, एस सीवीटी और वीएक्स पेट्रोल वैरिएट खरीद सकते हैं। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आती है। इस 4 मीटर सेडान में 1.2 लीटर नेचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। अमेज में 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100पीएस का पीक पावर और 200एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
5. मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) में बीएस6 कंप्लेंट 1.2 लीटर डुअल जेट इंजन दिया है, जो 90पीएस पावर, 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैंस है। यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और आइडल स्टार्ट- स्टॉप सिस्टम के साथ आती है। इसका एलएक्सआई 5.89 लाख, वीएक्सआई 6.79 लाख, वीएक्सआई एटी 7.31 लाख, जेडएक्सआई 7.48 लाख और जेडएक्सआई एटी 8 लाख में खरीद सकते हैं।