पिछले कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद एक बार फिर ठंड बढ़नेवाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुमानों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने और ओला गिरने की आशंका जताई है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और कुछ राज्यों में बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह ये है कि पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है और इसकी वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
देश में उत्तर भारत से राजस्थान तक मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने की खबर है। इसके साथ ही, उत्तराखंड के औली में बुधवार की सुबह बर्फबारी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का खतरा बरकरार बताया जा रहा है। IMD के मुताबिक, दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के सोनीपत, खरखौंदा, गुड़गांव, हिसार और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने के साथ ही 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
पूर्वी इलाकों की बात करें, तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और ओडिशा में छिटपुट से हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 10 और 11 फरवरी 2022 को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने के आसार हैं। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान. मुजफ्फराबाद आदि इलाकों में छिटपुट और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है।