अज्ञात चोरों ने खेत से चोरी किये दो मोटर

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महेंदीवाड़ा निवासी दो किसानों के खेतों से अज्ञात चोरों के द्वारा 5 से 6 नवंबर की दरमियानी रात में खेत में लगी पानी की मोटर की चोरी कर ली गई है। यह चोरी की वारदात चोरों के द्वारा ग्राम में मंडई का उत्सव होने की आड़ में किया गया है। जिसके संबंध में किसानों के द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में सूचना देकर लिखित में शिकायत करते हुए अज्ञात चोरों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस दौरान बताया जा रहा है की मेहंदीवाडा में यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी पानी की मोटर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई थी जिसे वर्तमान तक पता नहीं लग पाया है। वहीं कुछ ना कुछ चोरी होने की घटना लगातार ग्राम में हो रही है जिस पर ग्रामीणों के द्वारा अंकुश लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की जा रही है।

यह है मामला

ग्राम पंचायत मेहंदिवाडा में 5 नवंबर को ग्राम की मंडई कार्यक्रम था जहां पर पूरा ग्राम व्यस्त था। इस दौरान ग्राम के शिवनाथ पंचेश्वर और सागर केलकर के द्वारा दोपहर में खेत की ओर जाकर देखा गया था जहां पर उनकी पानी की मोटर खेत में बने कुएं में चल रही थी। इसके बाद वह अपने घर वापस आ गए थे और रात्रि में मंडई कार्यक्रम मनाने के बाद अगली सुबह 6 नवंबर को खेत में कार्य करने के लिए गए हुए थे। जहां उन्होंने देखा तो उनकी पानी की मोटर गायब थी जिसकी आसपास उनके द्वारा पतासाजी की गई और लोगों से भी ग्राम में पता किया गया परंतु कोई पता नहीं चला। यह दोनों व्यक्ति का खेत लगा हुआ है जिसमें शिवनाथ पंचेश्वर की 2 एचपी की मोटर थी तो वही सागर केलकर की डेढ़ एचपी की मोटर थी। जिसकी चोरी होने से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 10 से 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है इस प्रकार दोनों को करीब 20 से 30 हजार रुपए की हानि हुई है। जिनके द्वारा कहीं पता न चलने पर पुलिस थाना वारासिवनी में मौखिक जानकारी देते हुए लिखित में आवेदन भी दिया गया है वहीं पुलिस प्रशासन से उक्त अज्ञात चोरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

पूर्व में भी हो चुकी है चोरियां

मेहंदीवाडा ग्राम में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है इसके पहले श्री सोनी के खेत में लगी पानी की मोटर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। उसके पहले भी ग्राम के कुछ लोगों की पानी की मोटर और मोटरसाइकिल भी चोरी हो चुकी है परंतु इन चोरी की वारदात का क्रम लगातार जारी है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में कई बार आवेदन ग्रामीणों के माध्यम से दिया गया है जिसमें पूरी तरह अंकुश लगाने में पुलिस सफल नहीं हो पाई है। जहां पर चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं ऐसे में लोग डरे हुए हैं जो बार-बार अपने खेत में रखे या घर के बाहर रखे समान को देखते रहते हैं। जिनके द्वारा ग्राम के इस प्रकार की चोरी की वारदात करने वाले चोरों पर कठोर कार्यवाही की मांग की जा रही है।

ग्रामीण सागर केलकर ने बताया कि हमारे खेत में चोरी की घटना हो गई है जो पूरे गांव के लिए शर्म की बात है। इस चोरी में अज्ञात चोरों के द्वारा हमारे खेत के कुएं में लगी डेढ़ एचपी की मोटर को चोरी कर लिया गया है और इसके साथ हमारे पड़ोसी खेत में लगी हुई पानी की मोटर भी चोरी कर ली गई है। 5 नवंबर को गांव में मंडई थी ऐसे में दारु पीने वाले जुआ खेलने वाले या सट्टा लगाने वाले के द्वारा यह मोटर चोरी करने की आशंका हमें लग रही है। दोपहर में हम खेत गए हुए थे तो पानी की मोटर लगी हुई थी जहां से हम अपना काम कर वापस आ गए थे फिर आज सुबह जाकर देखें तो मोटर चोरी हो गई थी। हमारी मोटर तो डेढ़ एचपी की थी मगर पड़ोसी की 2 एचपी की मोटर थी और इस प्रकार के दो-तीन किसान और है जिनके साथ चोरी हुई है। पानी की मोटर मोटरसाइकिल जैसी चोरियां हो रही है हमारे द्वारा थाने में मोटर चोरी की शिकायत लिखित में आवेदन देकर की गई है। पुलिस प्रशासन से अपील है कि वह इस मामले में गंभीरता से अज्ञात चोरों पर कठोर कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here