रामपायली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 14 हाई स्कूल चौक निवासी 30 वर्षीय महिला की 7 दिसंबर की रात करीब 9 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छुरा घोप कर हत्या कर दी गई। जिसमें बताया जा रहा है कि दीपा अग्रवाल अपने पति के साथ रामपायली मेला घूमने गई थी जो वापस आ रही थी इस दौरान यहां हादसा घटित हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका श्रीमती दीपा पति अक्षय अग्रवाल उम्र 30 वर्ष वार्ड नं 14 हाईस्कूल चौक रामपायली निवासी 7 दिसंबर को अपने पति के साथ रामपायली मेला घूमने के लिए गई हुई थी। जहां पर पूरा मेला घूमने के बाद पति-पत्नी दोनों वापस अपने घर हाई स्कूल चौक की ओर जा रहे थे। इस दौरान रामपायली बाजार से कुम्हार मोहल्ला गली में स्थित मदनलाल स्कूल के पास सुने पन का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति जो राजिम निवासी सरदार बताया जा रहा है। उसने सूनेपन का फायदा उठाकर पति-पत्नी से उलझने लगा और अचानक छुरा महिला के छाती में घोप दिया वहीं बंदूक भी निकाल लिया इस दौरान मृतका के पति और अज्ञात व्यक्ति के बीच करीब 15 मिनट तक विवाद चला जिसके बाद आसपास के लोग आए और उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के हाथ से बंदूक छुड़ाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर अज्ञात आरोपी को अपनी अभी रक्षा में ले लिया है वही घायल महिला को रामपायली चिकित्सालय में ले गये जहां से उसे वारासिवनी रेफर कर दिया गया। जिसे वारासिवनी में लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसमें पुलिस ने मृतिका श्रीमती दीपा अग्रवाल के शव को अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है वहीं उसके पति अक्षय अग्रवाल का उपचार जारी है।