अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अपनी पार्टी टीम अटल का किया गठन -योगेन्द्र निर्मल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल के निवास स्थान पर २५ दिसंबर को  अटल टीम के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उपस्थित जनों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन शैली और कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक बताया गया। पद्मेश चर्चा में पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को हमारी तरफ  से श्रद्धांजलि हमने आज उनका १०० वॉ  जन्मदिन मनाया है। उन्हीं के नाम पर अपनी पार्टी टीम अटल का गठन किया है हमारे साथ काफ ी लोग जोड़ रहे हैं। हम श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांत पर चल रहे हैं हमारा किसी से कोई लेना देना नहीं है। इन तीन नेताओं से प्रभावित  होकर हमने भाजपा का गठन किया था और अब टीम अटल का गठन किया है। इस अवसर पर टीम अटल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here