अडानी-गोदरेज से लेकर ITC और पतंजलि आयुर्वेद… उद्योगपतियों ने किया मध्यप्रदेश में करोड़ों के निवेश का ऐलान

0

भोपाल: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) में देश के नामी उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश का ऐलान किया। गौतम अडाणी से लेकर आचार्य बालकृष्ण तक, कई बड़ी कंपनियों ने प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए लगाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की बात कही।

किन सेक्टर्स में होंगे निवेश

ये निवेश मुख्यतः सीमेंट, माइनिंग, थर्मल एनर्जी, सोलर एनर्जी और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे क्षेत्रों में होंगे। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक प्रगति और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के विकास की भी खूब चर्चा हुई।

अडानी ग्रुप करेगा 1.10 लाख करोड़ का निवेश

गौतम अडाणी ने GIS 2025 में आने को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की प्रगति की सराहना की। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं को दूरदर्शी बताया। अडाणी ग्रुप पहले ही मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश कर चुका है। अब 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये और लगाएगा। यह निवेश सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में होगा। इससे 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अडाणी ग्रुप सरकार के साथ मल्टी-स्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी बनाने पर भी बात कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here