नगर मुख्यालय में प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की मुहिम गत दिनों से जारी है जिसके तहत प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील किया जा रहा है और पूर्व में सर्राटी जलाशय के अमोली माईनर पर किये गये अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद से उक्त अतिक्रमणकारियों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानें खाली की जा रही है। वहीं १५ जनवरी को राजस्व विभाग के द्वारा पांढरवानी स्थित शासकीय बाजार की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाले ३०० अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर १७ जनवरी तक तहसील कार्यालय पहुंचकर स्थाई पट्टा दिखाने के निर्देश दिये गये और अतिक्रमणकारियों के पास वैधानिक दस्तावेज नही पाये जाने पर धारा २४८ के प्रावधानों के तहत भूमि से बेदखल करने की कार्यवाही की जायेगी। प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से नगर मुख्यालय में स्थित दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जो अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है वह उचित है परंतु हमारी यह मांग है कि हम विगत ४०-५० वर्षाे से इस स्थान पर अपनी दुकान संचालित कर अपना व्यवसाय कर रहे जिस पर हमारा पूरा परिवार निर्भर है, अब प्रशासन एकाएक हमें इस स्थान से हटायेगी तो हमारे समक्ष रोजी-रोटी की विकट समस्या उत्पन्न हो जायेगी इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि वे अतिक्रमण हटाये हम उनकी इस कार्यवाही में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है परन्तु वे हमें व्यवसाय करने के लिए दुसरा स्थान उपलब्ध करवाये ताकि हम उक्त स्थान पर स्वतंत्र रूप से अपना व्यवसाय चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।