अतिक्रमण के नाम पर कुछ गुमटी ही हटाई

0

धार।

प्रशासन के आदेश के बाद शहर में मांडू रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण की मुहिम चलाई गई। इसमें सड़क किनारे लगी गुमटियों को हटाकर जब्त करने की कार्रवाई भी की गई। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई। दोपहर में गुमटियों के हटाए जाने के बाद शाम को फिर से गुमटियों को रखने की तैयारियां की जा रही थी।

शहर में कई बार अतिक्रमण को लेकर गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की जाती है। परंतु यह कार्रवाई सिर्फ नाम मात्र की ही रह जाती है। कुछ दिन पूर्व घोड़ा चौपाटी, उदय रंजन क्लब पर सड़क किनारे रखी हुई गुमटियों पर कार्रवाई की गई थी। परंतु फिर से वहां पर अतिक्रमण कर दुकानों का संचालन किया जा रहा है।https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.438.0_en.html#goog_1438346426PlayvolumeTruvid00:57AdX

फुटपाथ पर कर रखा अतिक्रमण

यहां मांडू रोड स्थित वन विभाग के सामने कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कर रखा है। फुटपाथ पर दुकानों का संचालन किया जा रहा है। संचालन होने से यहां पर भीड़-भाड़ की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसी भी दिन यहां पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शनिवार को मांडू रोड पर अतिक्रमण की कार्रवाई तो की गई परंतु वन विभाग के सामने के अतिक्रमण पर किसी का ध्यान नहीं गया। यह हालात शहर में कई जगह देखने को मिल रहे है।

अतिक्रमण से लगता है जाम

बोहरा बाखल क्षेत्र में लोगों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी वजह से यहां पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। गाड़ी से तो ठीक पैदल निकल पाना भी मुश्किल भरा रहता है। कई बार आलाअधिकारियों द्वारा यहा पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। परंतु सुबह अतिक्रमण की कार्रवाई होती है और दोपहर में एक बार फिर से यहां पर अतिक्रमण हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here