मानदेय बढ़ाने, प्रतिमाह फिक्स मानदेय दिए जाने,गुरुजीयों की तर्ज पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने, और 12 महीने काम लेकर, उन्हें 12 महीनों का फिक्स मानदेय दिए जाने सहित वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने को लेकर रविवार को नगर के बूढ़ी रोड स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में अतिथि शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया.जहाँ आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने अतिथि शिक्षकों को आने वाली विभिन्न परेशानियों और समस्याओं का जिक्र करते हुए वर्षो से लंबित उनकी इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की गुहार लगाई, वही मांग पूरी ना होने पर आंदोलन किए जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया.जहाँ बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियों ने इसी माह के भीतर उनकी मांगों पर सहमति ना देने और मांग पूरी ना करने पर अक्टूबर माह में प्रदेश संगठन के आह्वान पर भोपाल में ऐतिहासिक आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है