जिले में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश ने न केवल जिले के ग्रामीण अंचलों में कहर बरपाया है बल्कि नगरी क्षेत्र के लोग भी इस अतिवृष्टि से अछूते नहीं है। जिन्हें भारी बारिश होने के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही इस मूसलाधार बारिश के चलते नगर के विभिन्न मार्गो चौक चौराहो में जहां-तहां जल भराव देखा जा रहा है तो वही नगर के कई वार्डो में भी पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते जल भराव की स्थिति देखी जा रही है।जिसको लेकर लोगों में भारी नाराजगी बनी हुई है।आपको बताए कि सोमवार शाम करीब 4 बजे से ही मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला जहां कड़ी धूप के बीच शाम के वक्त अचानक नीले आसमान को काले बादलों ने घेरना शुरू कर दिया और शुष्क हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश का यह सिलसिला रात में कुछ देर के लिए थमा। लेकिन देर रात एक बार फिर से भारी बारिश शुरू हो गई जो मंगलवार की रात तक लगातार देखने को मिली। उधर मौसम विभाग ने आगामी 12 घंटे तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने और जिले के कई क्षेत्र में इसी तरह की बारिश होने की संभावना जताई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो जिले भर में हो रही इस भारी बारिश से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
आश्वासन के भरोसे चल रहा नपा का काम
नगर के ऐसे कई इलाके हैं जिसमें हमेशा जलजमाव की स्थिति देखी जाती है बरसात के दिनों में कई घरों और मोहल्लों में पानी भरता है ऐसे जगहों को अब तक नगरपालिका चिन्हित नहीं कर पाई है और हर साल इन जगहों पर जलजमाव की स्थिति नजर आती है अब जनता भी सवाल पूछने लगी है कि आखिर कब नगर पालिका पानी निकासी की व्यवस्था बनाकर जलजमाव की इस मुसीबत से उन्हें छुटकारा दिलाएगी। क्यो की बरसात के पहले हो या बारिश के बाद नपा का काम हमेशा आश्वासन पर चलता रहता है।जहा नपा पानी निकासी की व्यवस्था के नाम पर आश्वासन पर आश्वासन देती रहती है और सिर्फ कागजो में पानी निकासी का मैप तैयार कर,पानी निकासी की व्यवस्था करने का ढिढोरा पीटती है।और हर साल नपा के दावों की हकीकत बारिश होते ही दिखाई देने लगती है।
टैक्स भरने के बाद भी वार्डवासियों को नही मिल रही मूलभूत सुविधा
वार्डवासियों में इस बात का आक्रोश है कि पिछले कई दशकों से नगर में जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है पिछली बार तो कई वार्डवासियों से इसका जमकर विरोध भी किए था।लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब भी पहले की तरह पानी भर रहा है।ना तो नाली का निर्माण कराया गया ना ही पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई है। टैक्स भरने के बाद भी नगरवासियों सुविधा नहीं मिल रही है नगर पालिका ने यहां की नालियों को गहरी कर उसका पक्का निर्माण कराना चाहिए लेकिन नगरपालिका को तो पूरा साल व्यवस्था बनाने में लग जाता है लेकिन कुछ भी कार्य नगर पालिका द्वारा नहीं किया जाता।
सिर्फ कागजो बना रहे पानी निकासी की व्यवस्था-
वार्डवासियों बताया कि बारिश का पानी जमा होना बरसों पुरानी समस्या है करीब 30-35 वर्षों से जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है कभी भी इस समस्या का हल नगर पालिका द्वारा नहीं निकाला गया है।केवल कागजों में ही नगर पालिका ने पानी निकासी के इंतजाम किए हैं। कई बार आश्वासन मिले पर जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।यहां जलजमाव की स्थिति अक्सर नजर आती है इसमें प्रशासन की पूरी लापरवाही है क्योंकि उन्होंने जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है और केवल आश्वासन पर आश्वासन देने का काम नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है जलजमाव कि यह समस्या आजकल की नहीं है बल्कि पिछले कई वर्षों से बनी हुई है।
जगह जगह भरा बारिश का पानी
लगातार हो रही इस बारिश ने नगरी क्षेत्र के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं इन दिनों नगरी क्षेत्र के निचले इलाकों में रहने वाले लोग बारिश में होने वाले जल जमाव और पानी निकासी की व्यवस्था न होने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं वही हनुमान चौक के निवासी बरसों पुरानी पानी निकासी की व्यवस्था ना होने को लेकर चिंतित दिखे।जहां जल जमाव होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया वही नगर के विभिन्न वार्डो की गलियों में भी जहा तहां पानी भरा नजर आया।
चारो तरफ नपा की होती रही किरकिरी
सोमवार रात से हो रही भारी बारिश ने नगरी क्षेत्र के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं इन दिनों नगरी क्षेत्र के निचले इलाकों में रहने वाले लोग बारिश में होने वाले जल जमाव और पानी निकासी की व्यवस्था न होने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। वही नगर के विभिन्न वार्डो में लोग नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दिखाई दिए।
कई घरो मे घुसा बरसात का पानी
बारिश से नगर के कई वाडों में पानी भर गया है। जिससे वार्डों में सड़कें तक दिखाई नहीं दे रही है और लोगो को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं भारी बारिश के बीच पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते नगर के निचले इलाकों में भी बारिश का कहर देखने को मिला जहां हनुमान चौक ,नगर के वार्ड नंबर 1 वार्ड, वार्ड 2, वार्ड नंबर 3-4 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 6, वार्ड न 32 सहित अन्य वार्डो के निचले इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया जिसके चलते नगर वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।जहाँ घरों के अंदर पानी घुस जाने से उनकी गृहस्थी का सामान खराब हो गया है, जहाँ कुछ लोग बाल्टी के सहारे तो कुछ लोग मशीन के माध्यम घर के अंदर का पानी निकालते नजर आए. बताया जा रहा है बारिश होने व वार्डों में पानी की निकासी का व्यवस्था ना होने से सड़क पर 2 फीट से अधिक पानी भर गया है, जो घरों के अंदर भी घुस गया है। इससे राशन व दैनिक उपयोग की सामग्री भींग गई है। कई जगह वार्ड में नालियों तो बनी है, लेकिन कई स्थानों पर नालियां छोटी होने और उनकी उचाई अधिक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जहाँ विभिन्न वार्डो के रहवासियों ने जल्द ही इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।,