रविवार की रात्रि में प्रारंभ हुई मूसलाधार बारिश से उकवा में निचले क्षेत्र के निवासियों का जन जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। उकवा के दुगलटोला में अत्यधिक बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया।
जिससे निचले स्तर में रह रहे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। 8 घंटो में हुई भारी बारिश से फसलें डूब गई । वहीं खेतों के बहाव से दलदला जाने वाली मार्ग बंद हो गया है। पुलिया से ऊपर चार फिट पानी टोले पर आवागमन अवरुद्ध हो गया।जो कई घंटे बाद सामान्य हो गया। इसी तरह उकवा के धोबीनघाट में गांव में भी लोगों के घरों में पानी चला गया जिससे लोगों में भय का माहौल है।
इसी प्रकार बिठली में भारी बारिश से रोड़ के ऊपर तक पानी का बहाव देखने को मिला। जिससे रास्तों में आवाजाही बंद हो गई है।