अत्यधिक शराब के सेवन से जिला अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक प्रह्लाद पिता दिवारू सूरपाम 60 वर्ष ग्राम मानेगांव कटोरी थाना खैरलांजी निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रह्लाद के परिवार में पत्नी श्याम कला और 4 बच्चे हैं जिनमें तीन लड़की और एक लड़का है बड़ी लड़की ज्योति की शादी हो चुकी है जो अपने परिवार के साथ नागपुर में रहती है। प्रह्लाद अपने 3 बच्चे और पत्नी श्यामकला के साथ मानेगाव में रहता था और खेती मजदूरी करता था। बताया गया है कि 27 दिसंबर को 4:00 बजे प्रह्लाद ग्राम कटोरी साप्ताहिक बाजार गया था सामान खरीद कर शाम को 6:00 बजे प्रह्लाद अपने घर वापस आया उस समय प्रह्लाद शराब के नशे में था। रात्रि 8:00 बजे प्रह्लाद ने अपने परिवार के साथ खाना खाया और सो गया था। 29 दिसंबर को सुबह प्रह्लाद सो कर नहीं उठे तब उसकी बेटी ने प्रहलाद को उठाई जिसके गले से खर्राटे की आवाज आ रही थी और वह बेहोशी की हालत में था। प्रह्लाद को 108 एंबुलेंस से खैरलांजी के अस्पताल लाकर भर्ती किए थे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रह्लाद को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान 29 दिसंबर की रात्रि में प्रह्लाद की मौत हो गई। 30 दिसंबर को जिला अस्पताल पुलिस ने प्रह्लाद की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना खैरलांजी भिजवा दी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रह्लाद ने शराब के नशे में किसी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई आगे मर्ग जांच खैरलांजी पुलिस