नंदन बस के संचालक द्वारा बालाघाट से भोपाल का अधिक किराया लिए जाने का मामला सामने आया है। यह जानकारी सामने आते ही यातायात पुलिस के द्वारा आरटीओ को सूचना दी गई जिनके द्वारा नंदन बस के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए यातायात थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है तथा बस संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर इस कार्यवाही से बस में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत परेशान होना पड़ा। विशेषकर बस में वे छात्र छात्राएं जा रहे थे जिनकी परीक्षा होनी है। कार्यवाही से समय व्यर्थ होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ा। बस में सफर करने वाले लोगों ने बस संचालक के विरुद्ध शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें भोपाल से बालाघाट आने डबल स्लीपर में 1320 रुपए लगे, उसी बस में डबल स्लीपर में ही बालाघाट से भोपाल जा रहे हैं तो उनसे 2020 रुपये का टिकट काटा जा रहा है। अगर किराया ज्यादा लेना ही है तो 50 या 100 रुपये ले सकते थे, लेकिन इतने अधिक रुपए लेना गलत है बच्चे लोग परीक्षा देने जा रहे हैं उनसे ज्यादा किराया लेना उचित नहीं है।
वहीं इस मामले में चर्चा करने पर यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि पहले जो किराया लगता था उससे ज्यादा किराया बालाघाट से भोपाल का लिया जा रहा है। लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए वे बसस्टैंड पहुंचे, जांच पड़ताल करने पर बस संचालक द्वारा ज्यादा किराया लिया जाना सामने आया। आरटीओ को बुलाया गया है उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं, नंदन बस का पंचनामा तैयार किया जा रहा है। चुकी अभी बच्चों के पेपर चल रहे हैं वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुए हैं बच्चों के पेपर भी करवाना है, इसलिए भोपाल से आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।