अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, बोल्ड फोटोज के चलते रहती हैं चर्चा में

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन बहन और सोशल मीडिया सेंसेशन अलाना पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे संग सगाई कर ली है। हाल ही में मालदीव्स में आइवर ने रिंग के साथ अलाना को प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों ने सगाई की। दोनों पिछले करीब दो साल से एक दूसरे को जानते हैं और लिव- इन रिलेशनशिप में हैं। 

ये सेलेब्स हुए शामिल

अलाना की सगाई में कई सेलेब्स शामिल हुए जिनमें बिपाशा बसु, लारा दत्ता, सलमान खान की बहन अलवीरा खान, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी शामिल हैं। अपनी इंगेजमेंट में अलाना ने ग्रे-गोल्जन कलर के हेवी वर्क लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ग्रे कलर का ब्लाउज पहना। उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल करते हुए खुला छोड़ा और हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल किया।, इस लुक में अलाना काफी खूबसूरत लग रही थीं।

आइवर ने किया प्रपोज

हाल ही में अलाना ने सोशल मीडिया पर अपनी और आइवर की खूबसूरत फोटोज पोस्ट की थीं। आइवर ने खूबसूरत अंदाज में अलाना को प्रपोज किया जिसमें बीच साइड पर हार्ट शेप के बीच दोनों खड़े हैं और साथ में ‘मैरी मी?’ लिखा है। इस पोस्ट को शेयर कर अलाना ने लिखा था, ‘रोज मुझे हंसाने और इतना प्यार करने के लिए शुक्रिया। तुम मुझे इस ग्रह का सबसे खुश इंसान बनाते हो। मैं तुम्हारे साथ परिवार बनाने का इंतजार नहीं कर सकती।’

2 साल पहले हुई थी मुलाकात

अलाना ने सोशल मीडिया पर बताया था कि आइवर से उनकी मुलाकात दो साल पहले हैलोवीन पार्टी में हुई थी और केवल तीन महीने में ही दोनों साथ रहने लगे थे। अलाना ने लिखा था कि पहली मुलाकात में आइवर ने उन्हें बहुत हंसाया था और वो तीन महीने में ही उनके साथ रहने लगीं क्योंकि वो उनसे अलग नहीं रह पा रही थीं। अलाना ने लिखा कि विदेश में उन्होंने मुझे घर जैसा महसूस करवाया। जब भी मैं उनके साथ होती हूं मुझे घर की याद नहीं आती। उन्होंने लिखा, ‘जब भी मुझे घर की याद आई तब मेरे लिए भारतीय खाना पकाने के लिए धन्यवाद, जब मुझे लो महसूस हुआ तो मुझे हंसाने के लिए धन्यवाद, मुझे बिना शर्त प्यार करने का तरीका दिखाने के लिए धन्यवाद।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here