अनलाक के साथ बाजार हुए गुलजार

0

कोरोना संक्रमण के मामलों में नियंत्रण के उपरांत सरकार ने अनलाक की प्रिक्रया शुरू कर दी है। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह से शाम छह बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि शाम छह बजे के बाद नाइट करफ्यू यथावत रहेगा। रियायत मिलने के पहले दिन व्यापारियों के चेहरे में खुशी देखी गई। बाजार में भी रौनक रही। खासतौर पर गुमटी, फल व ठेला संचालकों ने इस फैसले का स्वागत किया।

ज्ञात हो कि कलेक्टर बस्तर ने देर रात जारी आदेश में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह छह से शाम छह बजे तक दुकानें खुली रखने की अनुमति दी है। बुधवार को शहर के मेन रोड समेत गोल बाजार, सर्किट हाउस रोड, कुम्हारपारा रोड, गीदम रोड व संजय बाजार में काफी भीड़ रही। लोग कपड़े, किराना सामान, फल, अन्य घरेलू सामान खरीदने पहुंचते रहे। ज्ञात हो कि लंबे समय से लाकडाउन के चलते व्यापारियों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। उन्होंने कलेक्टर से रियायत देने की मांग भी की थी।

खासतौर पर फल दुकान, चाय व नाश्ते की गुमटी संचालक, सड़क किनारे चश्मा, बेल्ट व सजावटी सामान बेचने वाले लघु व्यापारी तथा रोज कमाकर खाने वाले हमाल व दैनिक मजदूरी करने वाले लाकडाउन के चलते निराश थे। उन्हें अनलाक की प्रिक्रया से राहत मिली है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। नियम तोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here