नगर के वार्ड नं.१ निवासी संजय गुप्ता के मकान का पिछला हिस्सा अनवरत रूप से हुई बारिश की वजह से धराशाही हो गया है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों की बारिश के चलते उनके कच्चे मकान का यह हॉल हुआ है। इस संबंध में उनकी रिस्तेदार नेहा गुप्ता ने बताया कि मकान का यह हिस्सा १५ अगस्त की सुबह गिरा है। हालांकि किसी प्रकार का कोई सामान नही दबा है। लेकिन मकान के पिछले हिस्से के गिरने के कारण करीब ३० से ४० हजार रूपये की हानि हुई है।