नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित सार्वजनिक प्रसाधन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो वही एक सार्वजनिक प्रसाधन में ताला लटका हुआ है। जो स्वच्छता अभियान पर पलीता लगा रहा है जिसके कारण मंडी में पहुंच रहे किसान कामगार एवं महिलाएं बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। परंतु जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी चाहे मंडी प्रशासन के हो या नगर पालिका के किसी के द्वारा इस गंदगी के अंबार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को शर्मिंदगी का भी सामना कई मर्तबा उठाना पड़ रहा है जिसको लेकर हर किसी में आक्रोश व्याप्त है। परंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है वही यह समस्या उक्त स्थान पर निवासरत लोगों के लिए भी परेशानी बने हुए हैं। इस सार्वजनिक प्रसाधन के बाजू में सार्वजनिक शौचालय का भवन बना हुआ है जहां ताला लटका पड़ा है जिसको लेकर हर किसी के द्वारा ताला खोलने और खुले प्रसाधन की साफ सफाई करने की मांग की जा रही है।
यह है स्थिति
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनाज मंडी वारासिवनी जिले की सबसे बड़ी मंडी कहीं जाती है जहां पर वर्तमान में बड़ी संख्या में किसान अपनी धान बेचने के लिए आ रहे हैं। यह किसान केवल वारासिवनी से नहीं अपितु बालाघाट जिले के विभिन्न ब्लॉक जैसे खैरलांजी कटंगी लालबर्रा बालाघाट किरनापुर साथ ही अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में किसान आ रहे हैं। जहां पर बड़ी मात्रा में हमाल और रेजा के द्वारा कार्य किया जाता है जिनके उपयोग के लिए मंडी परिसर में खुला लघुशंका घर बनाया गया है जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके अंदर कूड़ा कचरा कीचड़ भरा होने के साथ भयंकर बदबू आ रही है वही इसी से लगा सार्वजनिक शौचालय भी बंद हुआ है जिसमें लंबे समय से ताला लगा हुआ है और उपयोग नहीं हो पा रहा है। जबकि यह लाखों रुपए का भवन किसान कामगार लोगों के साथ महिलाओं के उपयोग के लिए बनाया गया था परंतु वह वर्तमान में शोभा की सुपारी बना हुआ है। ऐसे में दूर दराज ग्रामों से पहुंचे किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए अनेकों बार किसानों एवं कामगार महिलाओं के द्वारा मंडी प्रबंधन से साफ सफाई रखने और ताला खुलवाने की मांग की गई है। पर वर्तमान तक उक्त समस्या पर कोई जिम्मेदार के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है जिसका परिणाम है कि आज भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जिसमें जल्द साफ सफाई करने और ताला खुलवाने की मांग किसानों के द्वारा की जा रही है।
महिलाओं को होतो है समस्या
कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में रेजा यानी महिला कार्य करती है परंतु मंडी भवन के अलावा महिलाओं के लिए कोई दूसरे प्रसाधन की व्यवस्था वर्तमान में नहीं है ऐसे नहीं उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। क्योंकि मंडी कार्यालय अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ और बंद होता है इसके पहले और बाद में महिलाओं को अपने घर या काफी दूर जाना होता है ऐसे में काफी समस्या होती है। जबकि मंडी परिसर में सार्वजनिक शौचालय है जिसमें ताला लगा हुआ है इसका संचालन नहीं किया जा रहा है वही इस दौरान गंदगी के अंबार के कारण कई बार पुरुष वर्ग के द्वारा कटंगी रोड किनारे मंडी की बाउंड्री के रूप में कंपलेक्स बने हुए हैं उनकी दीवारों पर भी लघुशंका की जाती है जिस कारण महिलाओं को कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है परंतु इस पर कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है।
गुलेंद्र चौहान ने पदमेश से चर्चा में बताया कि यहां मंडी में किसान बाहर क्षेत्र से धान लेकर आते हैं जहां पर उन्हें उसे समय समस्या होती है जब मंडी में बने प्रसाधन में कोई साफ सफाई नहीं है और एक जगह ताला लटका हुआ है। जिससे वह परेशान हो जाते हैं परंतु नगर पालिका भी इधर ध्यान नहीं दे रही है और ना ही मंडी यह मंडीभवन में शौचालय चालू है किंतु यह परिसर का बंद पड़ा हुआ है। जिसमें बाहर से आने वाले किसानों को परेशानी होती है उन्हें पता नहीं हो पता है ऐसे में वह नाला या बाहर शौच के लिए जाते हैं। जिसके लिए ताला खुलवाकर साफ सफाई करवाई जानी चाहिए ताकि लोगों को आसानी हो।
धर्मदास नागौसे ने बताया कि मंडी में धान की आवक बढ़ गई है ऐसे में बड़ी मात्रा में क्षेत्र के किसान आ रहे हैं परंतु यहां पर जो सार्वजनिक प्रसाधन पूरे खराब पड़े हुए हैं। जिसमें कोई नहीं जा पाते हैं इससे नगर की छवि भी खराब हो रही है इस विषय पर जिम्मेदार को तत्काल ध्यान देना चाहिए और साफ सफाई करनी चाहिए। यहां पर देखे तो महिलाओं की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि रेजा और हमाल रोजाना यहां पर काम करने आते हैं। जिसमें महिलाओं की कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें घर जाना पड़ता है ऐसे में परेशानी होती है मंडी भवन का प्रसाधन अपने समय पर बंद चालू होता है परंतु यहां पर काम कर रहे लोग सुबह 11:00 से रात 10:00 बजे तक काम करते हैं।
केडी खोबरागड़े ने बताया कि बारिश होने से लोगों को फ्रेश होने जाने में समस्या है प्रसाधन पूरा खराब हो गया है जहां पर भयंकर बदबू आ रही है अंदर में कचरा पड़ा हुआ है। जिसे बहुत जरूरी हो गई है साफ सफाई क्योंकि अंदर गंदगी शराब की बोतल कीचड़ पूरा भरा हुआ है। इससे हर किसी को समस्या हो रही है और कोई जाने नहीं देख रहा है मजबूरी में ही व्यक्ति को यहां उपयोग करना पड़ रहा है। जबकि यह अनाज मंडी है और जिले के विभिन्न स्थानों से लोग यहां पर आ रहे हैं इसमें सभी को समस्या है इसकी साफ सफाई बहुत जरूरी है।
जावेद अली ने बताया कि हमारे घर के सामने कृषि उपज मंडी है जिसे हम बरसों से देख रहे हैं तो यहां पर कोई साफ सफाई नहीं होती है। साफ सफाई के विषय पर नही मंडी प्रशासन ध्यान देता है ना नगर पालिका जिसके कारण भयंकर गंदगी बनी हुई है। साफ सफाई की शिकायत मंडी को करते हैं तो वह नगर पालिका की जिम्मेदारी बताता है नगर पालिका को करो तो मंडी की जिम्मेदारी बताते हैं निश्चित नहीं है कि यह गंदगी की साफ सफाई कौन करेगा। इसी जवाबदारी टालने को लेकर गंदगी बनी हुई है और लोगों की परेशानी यथावत है इससे मंडी में आने वाले किसान व काम करने वाले कामगार हमाल रेजा सहित आसपास के रहवासी सभी परेशान है।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि मंडी के द्वारा साफ सफाई की जाती है परंतु बहुत जल्द ही लोगों के द्वारा गंदगी कर दी जाती है। जिसके लिए नगर पालिका को भी बोला जाता है पिछली बार हमारे द्वारा नगरपालिका को पत्र लिखा गया था इस बार पुनः पत्र लिखकर साफ सफाई करने के लिए कहा जाएगा।
डीएल पंचेश्वर सचिव कृषि उपज मंडी वारासिवनी
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि संबंधित विषय के लिए सफाई प्रभारी को बता दिया गया है जिसके द्वारा मौका निरीक्षण कर देखा जाएगा जहां मौके पर आवश्यकता अनुसार कार्य करवा दिया जायेगा।