अन्तराजिय आईपीएल क्रिकेट सट्टा का फरार आरोपी अंकित गिरफ्तार

0

कोतवाली पुलिस ने अन्तराजिय आईपीएल क्रिकेट सट्टा के 2 माह से फरार आरोपी अंकित मेंढे 31 वर्ष शास्त्री वार्ड आईटीआई कॉलोनी गोंदिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से क्रिकेट का सट्टा खिलाने में उपयोग 4 कीपैड मोबाइल दो टच स्क्रीन एंड्राइड फोन सट्टे का हिसाब सट्टा खिलाने वाला बॉक्स एवं नगदी 100000 रुपए सहित कुल 3 लाख 50 हजार रुपए का मशरूका जप्त किया है। अंकित से पूछताछ में रायपुर के जीतू भाई का नाम आया जो बालाघाट के सटोरियों को ऑनलाइन गैंबलिंग करने सॉफ्टवेयर देता था

ज्ञात हो कि 9 नवंबर की रात्रि कोतवाली पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 19 सिंधी मोहल्ला मैं आशीष उर्फ हैप्पी सोमानी के घर में कार्रवाई करते हुए T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले आशीष उर्फ हैप्पी सोमानी सहित तीन लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया था यह सटोरिए से पूछताछ करने पर इस अवैध कारोबार में अन्य सटोरिए खुद रफ्तार किया गया था इस मामले में अंकित मेंढे गोंदिया निवासी फरार था जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी थाना कोतवाली बालाघाट अपराध क्रमांक 490/2022 मे धारा 34 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 109 भा द वि के तहत अपराध 10 नवंबर 2020 को कोतवाली में पंजीबद्ध किया गया था उक्त अपराध में मुख्य आरोपी खाईवाल अंकित मेंढे घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था और उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। 8 फरवरी को नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा, नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत के नेतृत्व में अंकित मेंढे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से सट्टा खिलाने में उपयुक्त मोबाइल नगदी सहित 3 लाख 50 हजार रुपए का सामान जप्त किया गया। पूछताछ में अंकित मेंढे ने रायपुर के जीतू भाई का नाम बताया है जो बालाघाट के सटोरियों को सॉफ्टवेयर दिया जाता था और वे इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन गैंबलिंग करते थे ।ज्ञात हो कि इस मामले में अभी तक के एक दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया चुका है और पूछताछ के दौरान नाम सामने आने पर इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को अपना मत रखने के लिए धारा 160 सीआरपीसी का नोटिस भी जारी किया गया है।

पूछताछ में रायपुर के जीतू भाई का नाम सामने आया है जो ऑनलाइन गैंबलिंग करने सॉफ्टवेयर देता था- नगर निरीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा

नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंत मिश्रा ने प्रेस वार्ता ने बताया कि पिछले महा पुलिस थाना कोतवाली में अंतर राज्य सट्टा गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी अपराध क्रमांक 490/2022 मैं अपराध पंजीबद्ध किया गया था उसमें जो आरोपी थे उन्हें गिरफ्तार किया गया उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई थी एक आरोपी फरार था उसे बालाघाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है उसके पास से दो एंड्रॉयड फोन 4 कीपैड वाले मोबाइल सट्टा खिलाने की पेटी और नगद 1 लाख रुपए जप्त किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि लोकल बालाघाट में जो क्रिकेट का सट्टा खिलाते थे अगर उन्हें ज्यादा रकम लगाना होता था तो भी अंकित मेंढे के पास पैसे लगाते थे। अंकित मेंढे 5 वर्षों से नागपुर और आसपास के जगह में सट्टा का काम करते आ रहा था पूछताछ में अंकित मेंढे रायपुर के जीतू भाई का नाम बताया है जिसके द्वारा बालाघाट के सटोरियों को सॉफ्टवेयर दिया जाता था और वह इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन गैंबलिंग करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here