अपनी हद में रहो! अंपायर के सामने रोहित शर्मा ने लगा दी मार्नस लाबुशेन की क्लास, निकल गई होशियारी

0

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का रोमांच शुरू हो चुका है। दोनों टीमें इस मैच के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरी है। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए मददगार इस पिच पर पैट कमिंस का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरू के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया।

इस दौरान मार्नस लाबुशेन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी में उन्हें फंसा कर आउट कर दिया। लाबुशेन अपनी टीम के लिए 72 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजी के दौरान लाबुशेन काफी अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसी हरकत कर जिसकी वजह से टीम इंडिया के कप्तान ने उन्हें सरेआम चेतावनी दे डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here