अपने बैनर की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती तापसी:बोलीं- बदला का अगला पार्ट बने मगर थप्पड़ और पिंक जैसी फिल्मों की फ्रेंचाइजी नहीं बननी चाहिए

0

तापसी पन्‍नू बतौर प्रोड्यूसर अपने बैनर की पहली फिल्‍म ‘ब्‍लर’ ला रही हैं। इसमें वो डबल रोल में हैं। यह जी5 पर ओटीटी रिलीज है। फिल्म में तापसी के अपोजिट एक्टर गुलशन देवैया हैं। हाल ही में एक्टर्स ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की, इस दौरान तापसी और गुलशन ने फिल्म से जुड़े एक्सपीरिएंस के बारे में बातचीत की। पेश हैं उनसे हुई बातचीत के प्रमुख पोर्शन-

पहले इस फिल्म में केवल एक्टर थी, बाद में सोचा बतौर प्रोड्यूसर जुड़ जाऊं- तापसी
जब पिक्चर को हां कहा था तो उस वक्त सिर्फ बतौर एक्‍टर इससे जुड़ी थी। विशाल राणा के साथ। साइन करने के 10 से 12 महीने बाद पिक्चर फ्लोर पर जाने वाली थी। तो उस दौरान सोचने का मौका मिला कि क्‍यों न इस फिल्‍म के साथ भी अपने प्रोड्यूसर बनने के सफर की शुरुआत की जाए। यह दरअसल ऐसी फिल्‍म थी, जिसे 10 साल बाद भी याद करूं तो खुद पर नाज होगा कि ये मेरी फिल्मोग्राफी का हिस्सा है।

शाहरुख-सलमान की तरह मैं भी फीस नहीं बल्कि फिल्म शेयर लूंगी- तापसी
मेरे ख्याल से स्टार्स के नाम पर पिक्चर बिकती तो है। उनके ब्रांड नेम पर फिल्मों के बजट सैंक्शन होते हैं। जनता टिकट खरीदने जाती है। कई बार फैंस का स्टार्स के प्रति प्यार इतना गहरा होता है कि चाहे कोई भी फिल्म हो, दर्शक देखने जाते ही हैं। वैसी सिचुएशन में बड़े सितारों की हिस्सेदारी हाई हो जानी चाहिए। ऐसा होता भी है। जहां तक मैंने सुना है शाहरुख, आमिर, सलमान फीस नहीं लेते। वो प्रॉफिट शेयर ही लेते हैं। आगे चलकर कोई प्रोड्युसर मुझे भी वह ऑपरच्यूनिटी दे तो मैं भी वह करूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here