अपनों संग बिताया साल का पहला दिन

0

नए साल ने अपनी दस्तक दे दी है। साल के पहले ही दिन लोग अपने परिवारों के साथ सुकून और राहत के पल बिताने पर्यटन स्थल पहुंचे। रविवार को नगर के मोती गार्डन की रौनक आम दिनों की तुलना में ज्यादा रही। यहां परिवार और रिश्तेदारों के साथ लोग सैर करने और पिकनिक मनाने पहुंचे। बच्चों के साथ साल के पहले दिन का आगाज खुशियों से भरा रहा। नए साल की पहली सुबह की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ हुई। भगवान से सुख-समृद्घि की दुआ के बाद परिवार दोपहर में पार्क पहुंचे।

रविवार को मोती गार्डन पहुंचने वालों की तादात देखने लायक थी। पार्क के हर कोने में लोग अपनों के साथ नए साल के जश्न की मस्ती करता दिखा। कोई परिवार के साथ पहुंचा तो कोई दूसरे राज्य और शहरों में रहने वाले रिश्तेदारों के साथ पार्क पहुंचे। नए साल से लोगों ने देश-दुनिया में शांति और सौहार्द की कामना की, लेकिन कोरोना को लेकर लोगों के जेहन में डर भी साफ दिखाई दिया। दो साल तक रहे कोरोना के प्रभाव के कारण लोग बेखौफ होकर नए साल का जश्न नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस साल लोगों ने जमकर मस्ती की।

इलाहाबाद से अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे एक परिवार ने नए साल का जश्न बालाघाट में मनाया। उन्होंने बताया कि नए साल का पहला बालाघाट में बीते इसके लिए उन्होंने पहले से प्लानिंग कर रखी थी। उत्तरप्रदेश से आए परिवार को बालाघाट की हरियाली खूब पसंद आई। उन्होंने इलाहाबाद से बालाघाट की ट्रैफिक की तुलना करते हुए यहां की स्थिति को बेहतर बताया।

कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने नए साल की शुरुआत पहले मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करके की। ईश्वर से सेहतमंद रहने और अपार खुशियां लाने की दुआ करते हुए पुराने सालों की खट्टी-मीठी यादों को ताजा किया। कई परिवारों ने रविवार को मोती गार्डन घूमने की योजना पहले से बना ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here