अफगानिस्तान के विश्व कप का सफर समाप्त, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच

0

आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। टीम ने 245 रन का लक्ष्य 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में हासिल कर लिया। रासी वान ने 76* रन की पारी खेली। क्विंटन डीकॉक ने 41 और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए। मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। इस हार के साथ विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया। हालांकि अफगानिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान की पारी

हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने 50 ओवर में 244 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने सर्वाधिक 97 रन की पारी खेली। इसके अलावा रहमत शाह और नूर अहमद ने 26-26 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए जेराल्ड ने 4 विकेट लिए।

एक्स फैक्टर खिलाड़ी

क्विंटन डिकॉक का बल्ला भारत के खिलाफ खामोश रहा। विश्व कप में वह टीम के अहम कड़ी रहे हैं। डिकॉक वनडे विश्व कप के एक एडिशन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते अफ्रीकी बल्लेबाज है। मौजूदा वर्ल्ड कप में वो चार शतक लगा चुके हैं। इब्राहिम जरदान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। हालांकि उनके शानदार पारी के बावजूद टीम हार गई।

दक्षिण अफ्रीका अगर यह मुकाबला जीत जाती है। तो उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। दरअसल अफ्रीका विश्व कप एक एडिशन में सात मुकाबले कभी नहीं जीती है। केशव महाराज वनडे में 50 विकेट लेने से केवल 1 विकेट दूर हैं। ऐसे में वह अफगान के खिलाफ उपलब्धि अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here