केंद्र सरकार ने जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ देने के लिए पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मोदी सरकार 75 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेगी। 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ पाने के लिए आपको तीन काम करने होंगे। इसके बाद ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिजली के साथ सब्सिडी भी मिलेगी
पीएम सूर्य घर योजना के तहत भारत सरकार सब्सिडी देगी। इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा होगी। इस स्कीम के तहत आवेदन करना सरल है। आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कौन से तीन काम करने होंगे?
1. मुफ्त बिजली का फायदा उठाने के लिए 130 वर्ग फुट एरिया की छत होनी चाहिए। फ्लैट और किराएदार को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
2. छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 47 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद सरकार 18 हजार की सब्सिडी देगी।
3. इस स्कीम में आवेदन करने के दौरान बिजली खपत और अन्य चीजों की जानकारी भी देनी पड़ेगी।
मुफ्त बिजली योजना से कितनी होगी बचत?
छत पर सोलर पैनल लगाने से प्रतिदिन 4.32 किलोवॉट बिजली पैदा होगा, तो सालाना 1,576.8 किलोवॉट होगी। इससे रोजाना 12.96 रुपये की सेविंग होगी। वहीं, साल में 4,730 रुपये की बचत होगी। यदि आप 700 स्कॉयर फुट में सोलर पैनल लगवाते हैं तो तीन किलोवाट के पैनल पर 80 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 36 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को इस योजना का एलान किया था। इस स्कीम के तहत सोलर लगवाने के लिए लोन भी ले सकते हैं।