अब बगैर व्हाट्सअप खोले भेज सकेंगे मैसेज, इन टिप्स को करें फॉलो

0

इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस कंपनी Whatsapp लगातार कुछ न कुछ अपडेट अपने यूजर्स की सुविधा के लिए लांच करती है। इसके अलावा Whatsapp में कई फीचर्स ऐसे हैं, जिन्हें लांच हुए काफी समय हो चुका है लेकिन यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे शानदार फीचर के बताएंगे, जिसके द्वारा आप बगैर Whatsapp खोले ही किसी को भी मैसेज भेज सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा तरीका..

WhatsApp को खोले बगैर मैसेज भेजने के लिए इन टिप्स को करे फॉलो –

– WhatsApp ओपन करें

– उस कॉन्टैक्ट का सिलेक्शन करें, जिससे आप सबसे ज्यादा बात करते हैं।

– कॉन्टैक्ट के चैटबॉक्स पर कुछ समय के लिए टैप करें तो कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, उसमें से एक एड चैट शॉटकट ऑप्शन होगा।

– एड चैट शॉटकट ऑप्शन पर क्लिक करने पर कॉन्टैक्ट का चैटबॉक्स होम स्क्रीन पर Save हो जाएगा।

– ऐसा करने के बाद आप बिना Whatsapp ओपन किए उस कॉन्टैक्ट को आसानी से संदेश भेज सकेंगे।

Whatsapp पर जल्द आएगा ये फीचर

Whatsapp पर जल्द मल्टी-डिवाइस फीचर आने वाला है, जो अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर यूजर्स को एक से ज्यादा डिवाइस में Whatsapp के इस्तेमाल की अनुमति देता है। वर्तमान में फोन के अलावा लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए QR कोड स्कैन करना पड़ता है। आपको बता दें कि Whatsapp ने बीते वर्ष पेमेंट फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स Whatsapp पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। यूजर्स को पेमेंट का ऑप्शन चैटबॉक्स में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here