शासन द्वारा बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने और प्रत्येक गांव को बैंक से जोड़ने के लिए जगह-जगह कियोस्क बैंक सेवा शुरू की गई है। जहां विभिन्न बैंकों द्वारा बैंक मित्रों की नियुक्ति कर आम लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। लेकिन शासन द्वारा वर्ष 2014 में बैंक मित्रों से किए गए वादों और उनकी वर्षों से लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते बैंक मित्र प्रदेश सरकार से खासा नाराज है ।जिन्होंने अब प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगातर हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिन्होंने वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर ,भोपाल में उग्र प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई है। जिसकी तमाम जानकारी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश ऑल बैंक मित्र यूनियन भोपाल पदाधिकारी द्वारा दी गई।जिन्होंने समस्त बैंक मित्रों को 18, 000 रुपए मानदेय दिए जाने सहित वर्षों से लंबित उनकी 8 सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होंने यथाशीघ्र उनकी मांग पूरी किए जाने की गुहार लगाते हुए मांग पूरी ना होने पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर भोपाल में उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।