अब 18 साल के ऊपर सभी को लगेगी वैक्सीन, जानें कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन सहित अहम बातें

0

Covid-19 Vaccine: केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से कोविड वैक्सीन लगना शुरू होगी। ऐसे में भारत के 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक टीका लगाने के लिए पात्र होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया गया है। यह कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण होगा। पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स और 45 वर्ष से अधिक उच्च जोखिम के लोगों को टीका लगाए गए। दूसरे चरण में 45 साल के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

बता दें देश में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में इसे फ्री में लगाया जा रहा है। जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में 250 रुपए लग रहे हैं। अबतक टीकाकरण अभियानन में 12 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुके हैं। अन्य देशों में तुलना में भारत में वैक्सीनेशन सबसे तेज हो रहा है। एक मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आइए जानते हैं पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप।

कोविड-19 टीकाकरण चरण 3 रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले कोविन की अधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं।

2. अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।

3. मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज कर सबमिट करें।

4.एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपनी पसंदीदा तारीख और समय निर्धारित करें।

5. अपना अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाएं।

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स-

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही अपने साथ अपनी आईडी पूर्फ भी जरूर रखे। आप चाहें को अस्पताल जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं। वहां भी आपको मोबाइल नंबर और कोई एक डॉक्टूमेंट रजिस्ट्रेशन के लिए देना होगा।

आधार कार्ड

पैन कार्ड

वोटर आई.डी.

ड्राइविंग लाइसेंस

श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार

गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड

सांसदों / विधायकों / एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र

पासपोर्ट

बैंक / डाकघर द्वारा जारी पासबुक

पेंशन दस्तावेज़

केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को सेवा पहचान पत्र जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here