अभी चुनाव कराए जाएं तो सुनक के पक्ष में मतदान करेंगे कंजरवेटिव पार्टी के 55 फीसदी सदस्य

0

एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि यदि फिर से कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए मतदान कराए जाएं, तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक के पक्ष में मतदान करेंगे। कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य लिज ट्रस को अपना नेता चुनने के सितंबर के अपने फैसले को लेकर अब अफसोस कर रहे हैं
सर्वेक्षण में सामने आया है कि लिज ट्रस को चुनने के बाद अब टोरी सदस्य अपने फैसले पर अफसोस जता रहे हैं। टोरी सदस्यों पर ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट आधारित बाजार अनुसंधान और डेटा एनालिटिक्स फर्म ‘यू-जीओवी’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि यदि उन्हें फिर से मतदान करने का मौका मिले, तो पार्टी के 55 प्रतिशत सदस्य अब सुनक के पक्ष में मतदान करेंगे, जबकि ट्रस को महज 25 प्रतिशत लोग वोट देंगे।
वेस्टमिंस्टर में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह पाया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य, लिज ट्रस को नेता चुनने के सितंबर के अपने फैसले को लेकर अफसोस कर रहे हैं। हाल में टोरी नेतृत्व के लिए हुए चुनाव में सुनक को हरा कर ट्रस प्रधानमंत्री बनी थीं। हालांकि, ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का ही नाम सामने आया है। सर्वेक्षण में 63 प्रतिशत लोगों ने उन्हें लिज ट्रस की जगह लेने के लिए एक अच्छा विकल्प माना, जबकि 32 प्रतिशत ने उन्हें शीर्ष उम्मीदवार बताया। वहीं, 23 प्रतिशत ने सुनक का समर्थन किया। ब्रिटेन की 1922 कमेटी नियमों के तहत, ट्रस कम से कम 12 महीने तक नेतृत्व की चुनौती के प्रति सुरक्षित हैं। हालांकि, ट्रस के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के चलते पार्टी में बगावत शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here